पर्यावरण संरक्षण के लिए हाई स्कूल संग्रामपुर में शिक्षकों के हो रहे अनूठे प्रयास

पर्यावरण संरक्षण के लिए हाई स्कूल संग्रामपुर में शिक्षकों के हो रहे अनूठे प्रयास
बुरहानपुर- विद्यार्थियों में शिक्षा की ज्योत जलाने वाले शिक्षक जब पर्यावरण संरक्षण को लेकर कोई सार्थक कदम उठाते हैं तो उन कदमों के साथ-साथ विद्यार्थी भी अपना सहयोग देकर प्रकृति की रक्षा की के लिए सदैव आगे रहते हैं। ऐसा ही एक बिरला उदाहरण बुरहानपुर मुख्यालय से फोपनार संकुल के अंतर्गत संग्रामपुर हाई स्कूल में देखने को मिला जहां शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर शाला के सामने के प्रांगण को हरियाली में बदल दिया जहां पर गत वर्ष जो पौधे रोपे थे उन पौधों का हिसाब रजिस्टर में बाकायदा लिख कर रखा गया है।


शाला प्रांगण के नक्शे में पौधों की जानकारी
शाला प्रांगण में सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां पर गत वर्ष बहुत से फलदार पौधे रोपे गए थे उन पौधों का हिसाब किताब रजिस्टर में लिखने के पश्चात उस प्रांगण का एक नक्शा भी बनाया गया है उस प्रांगण के हिसाब से वर्तमान में कितने पौधे जीवित है और किन पौधों को खाद और पानी की आवश्यकता है यह दर्शाया गया है ।


 मैदान में  पंक्तिबद्ध लगे है पेड


 एक लाइन गुलमोहर, एक लाइन में शिशम , भवन के पीछे फलदार पौधे है। पौधों की क्रमबद्ध योजना है। बाउंड्री वाल के बाहर कोई अतिक्रमण न करे इसलिए वहाँ के स्टाफ ने छात्रों के साथ मिलकर बाहर गुलमोहर के पौधे लगाए है। सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी बारी बारी से से इन पौधों को पानी देकर सिंचित करते रहते हैं।


 प्रभारी प्राचार्य  देव आनंद महाजन ने कहा कि मै प्राचार्य तो नहीं हूं, प्रभारी हूं और मै यहां से जाने के बाद शाला में किए  अच्छे कार्य के लिए जाना जाऊ यही मेरी इच्छा है । यहां पर  शासन की ओर से मिलने वाली राशि से लैपटॉप, प्रिंटर, पंखे, लाइन, पानी की पाइपलाइन, आदि कार्य करके सदुपयोग किया है ।भवन बनाते समय   बजट नहीं होने से ये सुविधाएं यहाँ पर नहीं थी। प्रभारी ने कहा वरिष्ठ अधिकारियों का और जिला शिक्षा अधिकारी का मार्गदर्शन समय समय पर मिलता है। क्षणिक प्रांगण में हाईस्कूल के साथ-साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाएं भी संचालित की जाती है। प्रभारी देवानंद महाजन , रविन्द्र पाटील, प्रकाश जोशी, संजय राठौर , दिनेश भटकरे, प्रमोद इंगले, राजाराम निगम, रविकांत सातारकर, कविता महाजन,  इंगले (अतिथि शिक्षक), शरीफ तडवी (अतिथि शिक्षक), प्रकाश पंडित (अतिथि शिक्षक) सभी के सहयोग से  प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल शाला की सभी शैक्षणिक गतिविधियां संचालित की जाती है ।